Ayushman Card: 10 करोड़ लोगों का आयुष्मान खाता स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हुई डिजिटल, 30 करोड़ से अधिक पंजीयन

देश के 10 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य खाता सौंपा गया है। सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने यह जानकारी दी। डॉ. शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत 10 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते से जोड़ा है। अब तक 30 करोड़ से अधिक ने आयुष्मान खाते में कराया पंजीयन इसके जरिए अलग-अलग क्षेत्र के स्वास्थ्य देखभाल करने वालों के पास नागरिकों की पूरा चिकित्सा इतिहास पहुंच जाता है। अब तक 30 करोड़ से अधिक नागरिकों ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) में पंजीयन किया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि आभा खातों के जरिए मरीजों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगा। इससे एक व्यापक चिकित्सा इतिहास बताने में मदद मिलेगी। इसके फायदा ये होगा कि कोई भी स्वास्थ्य इतिहास जानने के बाद किसी भी सही निर्णय तक पहुंचा जा सकता है। इसके जरिए नागरिक, डिजिटल रूप से एबीडीएम पंजीकृत स्वास्थ्य देखभाल करने वालों के साथ भी स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी साझा कर सकते हैं। 2021 में शुरू हुई थी योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर, 2021 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के राष्ट्रव्यापी रोल-आउट की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य देश के एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का समर्थन करना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 05:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayushman Card: 10 करोड़ लोगों का आयुष्मान खाता स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हुई डिजिटल, 30 करोड़ से अधिक पंजीयन #IndiaNews #National #AyushmanBharat #AyushmanCard #AyushmanAccounts #AyushmanAccountsDigitized #AyushmanBharatHealthAccount #SubahSamachar