Meerut News: श्रीनाथ एकेडमी ने 13 रन से मैच जीता
मेरठ। घाट रोड स्थित श्रीनाथ क्रिकेट एकेडमी में रविवार को अंडर 14 वर्ग में श्रीनाथ और पंचवटी एकेडमी के बीच मैच हुआ। इसमें श्रीनाथ एकेडमी 13 रन से विजयी रही। श्रीनाथ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में पंचवटी क्रिकेट एकेडमी को 191 रन का लक्ष्य दिया। श्रीनाथ क्रिकेट एकेडमी की ओर से तुषार पाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। उज्ज्वल ने 23 व रोहन राणा ने 21 रन बनाए। पंचवटी की ओर से चिराग ने दो, शुभ, भारत और हर्ष राणा ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंचवटी की टीम 8 विकेट खोकर 30 ओवर में मात्र 177 रन ही बना सकी। कप्तान हर्ष राणा ने 60 रन और इशांत ने 41 रन बनाए। गेंदबाज नव्या ने चार तुषार पाल ने दो विकेट लिए। श्रीनाथ क्रिकेट एकेडमी ने 13 रन से जीत प्राप्त की। कोच उमेश कुमार ने तुषार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:27 IST
Meerut News: श्रीनाथ एकेडमी ने 13 रन से मैच जीता #HealthRelatedInformationProvidedThroughFruitActivity #SubahSamachar
