Kangra News: सफाई कर्मियों को पढ़ाया स्वास्थ्य सुरक्षा का पाठ

धर्मशाला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को सीएमओ डॉ. अनुराधा शर्मा की अध्यक्षता में वेस्ट वॉरियर्स सफाई कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा सावधानियों पर कार्यशाला आयोजित की गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रतिभागियों को हाथ धोने की सही विधि, व्यक्तिगत स्वच्छता, जख्मों की देखभाल और संक्रमण से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. कोमल वशिष्ठ और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा ने श्रमिकों को शारीरिक, जैविक, रासायनिक खतरों और मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूक किया। डॉ. कोमल ने संक्रमण की रोकथाम के लिए दस्ताने, मास्क, गम बूट और चश्मे जैसे सुरक्षात्मक उपकरणों के उपयोग पर जोर दिया और बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा व टीकाकरण संबंधी जानकारी दी।इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी शंकाएं अधिकारियों के सामने रखीं। विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि हाथ धोने के लिए पानी उपलब्ध न होने पर सेनिटाइजर का प्रयोग करें और गंदे हाथों को आंख व मुंह से न लगाएं। कार्यशाला में डॉ. सुमित और गुणवत्ता सलाहकार डॉ. दीपिका भी मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सफाई कर्मियों को पढ़ाया स्वास्थ्य सुरक्षा का पाठ #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar