Ghazipur News: बीमार छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, कोई गंभीर नहीं
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गंगौली की बीमार छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद में कराया गया। बीमार छात्राओं के संबंध में डॉ. अलका यादव ने बताया कि सभी छात्राएं वायरल बुखार और ठंड लगने के कारण बीमार हैं। कोई गंभीर नहीं है।मालूम हो कि कोहरे के कहर के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले के सभी कक्षा-12 तक के विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। गंगौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार से एक दर्जन से अधिक छात्राओं को ठंड लगने के कारण बुखार और खांसी की शिकायत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को बीमार अठारह छात्राओं को एंबुलेंस से ले जाकर उनका इलाज किया गया। इस संबंध में डॉ. अलका यादव ने बताया कि सत्रह-अट्ठारह छात्राओं की जांच की गई। इसमें एक छात्रा को खांसी और उल्टी की शिकायत थी। शेष सभी की वायरल फीवर और ठंड लगने से तबीयत खराब हुई थी। सभी को दवा दे दी गई है। जिस छात्रा को उल्टी और खांसी की शिकायत है उसके बलगम की बुधवार को जांच की जाएगी। विद्यालय की वार्डन आभा यादव ने बताया कि इस समय कुल 50 छात्राएं विद्यालय में मौजूद हैं। शेष के अभिभावक अपने घर लेकर चले गए हैं। आभा के अनुसार कक्षा सात की संजना राजभर, छह की सुनैना राजभर, आठ की नेहा, शिवानी राजभर और सृष्टि की ही तबीयत खराब है। जबकि विद्यालय में कुल 20 के आसपास छात्राओं की तबीयत खराब हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:45 IST
Ghazipur News: बीमार छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, कोई गंभीर नहीं #GhazipurNews #Ghazipur #KastoorbaGhandhiAwasiyaVidyalaya #SubahSamachar