Baghpat News: मार्गों पर लगे गंदगी के ढेर, बदबू से बुरा हाल

खेकड़ा। नगर में जगह-जगह मुख्य मार्गों और गलियों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। गंदगी के ढेर से आने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। कचरे की सफाई के लिए नगरवासी प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई ना होने की वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है।रेलवे रोड पर थाने के समीप कचरे के ढेर लगे हैं। इन कचरे के ढेरों की वजह से आने वाली दुर्गंध के कारण आस पास के मकानों में रहने वाले लोगों के साथ ही मार्ग से आने जाने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं इन कचरे के ढेरों की वजह से मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। मच्छरों के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। अख्तर अली का कहना है कि वे गंदगी की साफ सफाई कराने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मार्गों पर कचरे के ढेर जस के तस लगे हुए हैं। शादाब सलमानी का कहना हैं कि कूड़े के ढेर तो एकत्र हैं, लेकिन उसे समेटने वाला कोई नहीं है। रामचंद्र धामा का कहना है कि मार्गों पर कचरे के ढेर लगने के साथ ही नालियां भी गंदगी से अटी पड़ी हैं। एसडीएम अपूर्वा यादव का कहना है कि नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं पर जल्दी ही प्रशासक नियुक्त हो जाएंगे। नगर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: मार्गों पर लगे गंदगी के ढेर, बदबू से बुरा हाल #HeapsOfDirtOnTheRoads #BadConditionDueToStench #SubahSamachar