Hamirpur (Himachal) News: शिविर में सुनीं पेयजल पाइप की लीकेज और अन्य समस्याएं

लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया समाधान शिविरसंवाद न्यूज एजेंसीनादौन (हमीरपुर)। नगर परिषद नादौन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए वार्ड नंबर दो और वार्ड तीन के लोगों के लिए दोनों वार्डों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी ने की। शम्मी सोनी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक शहरवासी अपना अहम योगदान दें। अपने शहर को स्वच्छ, समृद्ध और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। शिविर में स्ट्रीट लाइटें, कूड़ा कचरा प्रबंधन, पेयजल पाइप की लीकेज, नालियों की सफाई, गलियों की स्थिति, शौचालय, खुले में शौच सहित संपत्ति कर से संबंधित शिकायतें सुनीं। अधिकांश शिकायतों का निपटारा मौका पर ही कर दिया गया। इसके अलावा सूखे और गीले कचरे सहित हानिकारक कचरे का प्रबंधन, समाधान शिविर के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी और सचिव रमन कुमार ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक सोमवार और वीरवार को विभिन्न वार्डों में समाधान शिविरों का आयोजन होगा, जिनमें मौका पर लोगों की समस्याएं और सुझाव सुने जाएंगे। इस अवसर पर नगर परिषद की ओर से कुलदीप कुमार, अंशुल कुमार, अक्षित सोनी, निशांत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: शिविर में सुनीं पेयजल पाइप की लीकेज और अन्य समस्याएं #HeardAboutLeakageOfDrinkingWaterPipeAndOtherProblemsInTheCamp #SubahSamachar