UP: राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई टली, छह मार्च को अगली तारीख, गृहमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला

गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में दायर मानहानि के मामले में सोमवार को सुनवाई टल गई है। मामले में परिवादी में जिरह के लिए और समय देने की मांग की थी। अगली सुनवाई के लिए छह मार्च की तारीख तय की गई है। गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता नेता विजय मिश्रा ने चार अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया था। इसी मामले में सुल्तानपुर के एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हो रही है। अगली सुनवाई के लिए छह मार्च की तारीख दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई टली, छह मार्च को अगली तारीख, गृहमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला #CityStates #Lucknow #Sultanpur #SultanpurNews #RahulGandhi #MpMlaCourt #SubahSamachar