Varanasi: ज्ञानवापी प्रकरण में अखिलेश-ओवैसी के खिलाफ मामले की सुनवाई आज, मुकदमा दर्ज करने की मांग

एसीजेएम पंचम/एमपी-एमएलए की कोर्ट में सोमवार को ज्ञानवापी प्रकरण में सुनवाई होगी। प्रकरण में नेताओं की बयानबाजी को लेकर मुकदमा कायम करने की मांग को लेकर वाद दाखिल किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया था। साथ ही सर्वे में मिली शिवलिंग की आकृति को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आदि ने बयान देकर हिंदुओं की भावनाओं पर कुठाराघात किया है। अधिवक्ता ने मामले में ज्ञानवापी मस्जिद के अंजुमन इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल वाकी, मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, कमेटी के संयुक्त सचिव सैय्यद मोहम्मद यासीन और बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 01:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: ज्ञानवापी प्रकरण में अखिलेश-ओवैसी के खिलाफ मामले की सुनवाई आज, मुकदमा दर्ज करने की मांग #CityStates #UttarPradesh #Varanasi #Crime #GyanvapiMasjidCase #GyanvapiMasjid #GyanvapiMasjidNews #SubahSamachar