Ambala News: पशुओं से गलत काम की सुनवाई पाॅक्सो तर्ज पर

संवाद न्यूज एजेंसी अंबाला सिटी। पॉक्सो की तरह अब पशुओं के साथ हुए गलत काम और क्रूरता के लिए भी अलग से फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई है। इसमें ऐसे मामलों पर सुनवाई होगी। अंबाला में एडीजे डाॅ. अंशु शुक्ला की कोर्ट में यह अदालत बनाई है। पहली सुनवाई 24 को : अंबाला के अलावा तीन अन्य जिलों में भी इस प्रकार की कोर्ट बनाई गई है। अंबाला में बनी इस कोर्ट में पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल के मामलों की सुनवाई होगी। इस विशेष कोर्ट के लिए कुरुक्षेत्र से एक मामला अंबाला में ट्रांसफर किया है। इसकी सुनवाई 24 अप्रैल को होगी। इतना ही नहीं अंबाला के अधीन आने वाले जिलोंं में इस प्रकार का कोई भी मामला होता है तो पुलिस उसे लेकर आएगी। इतना ही इस प्रकार के कई लंबित मामलों को भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जा सकता है। फिलहाल कोर्ट में चार अंबाला के मामले और एक कुरुक्षेत्र का मामला लंबित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 03:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: पशुओं से गलत काम की सुनवाई पाॅक्सो तर्ज पर #HearingOnWrongdoingsWithAnimalsOnTheLinesOfPOCSO #SubahSamachar