UP: सावधान! वृद्धों की जान पर खतरा...7 दिन में 12 की मौत, एक तो किसी दिन दो की जा रही जान

एटा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में एक हफ्ते में हार्ट अटैक से 12 माैतें हो चुकी हैं। रविवार को इमरजेंसी में एक और 55 वर्षीय वृद्ध को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आर्य नगर शिवगंज निवासी हरिबाबू (55) को रविवार को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में करीब 10 बजे लाया गया। यहां चिकित्सकों ने ईसीजी समेत अन्य परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे योगेश ने बताया कि सुबह अचानक पिता के आधे शरीर ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में दवा दिलाने लाते समय रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। गौरतलब है कि मौसम परिवर्तन से सर्दी में बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। पिछले एक सप्ताह में 12 वृद्धों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी हैं। सीएमएस डॉ. सुरेश चंद्रा ने बताया कि सर्दी के मौसम में सांस व हार्ट के मरीजों की दिक्कतें बढ़ती हैं। ठंडी हवा से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं और रक्तचाप बढ़ जाता है। इसके साथ ही श्वास नली में जलन होती है। इससे सांस लेने में दिक्कत आती है। गंभीर स्थिति में मरीज की मौत भी हो सकती है। 55 वर्षीय एक वृद्ध को लाया गया जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की। वहीं सात दिन में 12 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। हार्ट अटैक से मौत की संख्या 26 अक्तूबर- 01 27 अक्तूबर- 02 28 अक्तूबर- 02 29 अक्तूबर- 01 30 अक्तूबर- 02 31 अक्तूबर-02 01 नवंबर- 02

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सावधान! वृद्धों की जान पर खतरा...7 दिन में 12 की मौत, एक तो किसी दिन दो की जा रही जान #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #MedicalCollege #HeartAttack #Deaths #ColdWave #Elderly #CmsStatement #एटा #मेडिकलकॉलेज #हार्टअटैक #SubahSamachar