Chhindwara News: अमरवाड़ा में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से धड़ से अलग हो गई युवक की गर्दन
अमरवाड़ा विधानसभा के भूमका घाटी में शुक्रवार की रात भयानक मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी को हिला दिया। एक युवक बोरवेल मशीन से सामान निकाल रहा था, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऐसी टक्कर मारी कि उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। खून से लथपथ शरीर सड़क पर पड़ा रहा पर कोई पहचानने वाला नहीं मिला। ये भी पढ़ें-वाहन चेकिंग के नाम पर विधवा महिला से अभद्रता, दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। खराब बोरवेल मशीन सड़क किनारे खड़ी थी। युवक मशीन के पास खड़ा था। तभी पीछे से आया ट्रैक्टर सीधे मशीन में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की गर्दन अलग होकर दूर जा गिरी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। अंधेरे में किसी को कुछ पता नहीं चला। सुबह राहगीरों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 08:59 IST
Chhindwara News: अमरवाड़ा में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से धड़ से अलग हो गई युवक की गर्दन #CityStates #MadhyaPradesh #Chhindwara #TractorAccident #TractorCollision #DeathDueToTractorCollision #RoadAccidentChhindwara #SubahSamachar