UP Weather: भीषण गर्मी का कहर, ताज पर बेहोश होकर गिरे चार पर्यटक; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

उत्तर प्रदेश के आगरा में अगले तीन दिन भीषण गर्मी से दो चार होना पड़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिन दिन तापमान 40 से 42 के बीच पहुंचेगा। 11 अप्रैल को बादल छाएंगे। रविवार को गर्मी से हाल बेहाल रहा। रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। दिन में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया। घरों में कूलर, एसी शुरू हो गए हैं। दिन में तेज धूप के कारण ताजमहल पर भी पर्यटकों की संख्या कम रही। दोपहर बाद ही पर्यटकों ने ताज की ओर रुख किया। मौसम विभाग ने 7 से 9 अप्रैल तक भीषण गर्मी का अलर्ट किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 07:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: भीषण गर्मी का कहर, ताज पर बेहोश होकर गिरे चार पर्यटक; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी #CityStates #Agra #UttarPradesh #HeatWave #HeatWaveAlertInUp #HeatWaveAlert #MausamKiJankari #WeatherNews #WetherUpdateToday #KalKaMausam #SubahSamachar