पंजाब में आज से हीट वेव का अलर्ट: बठिंडा का पारा 43.5 डिग्री पहुंचा, 19 मई से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग ने पंजाब में शुक्रवार से हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार व शनिवार को पंजाब के फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर, पटियाला, मोहाली व फतेहगढ़ साहिब जिलों में हीट वेव चलेगी। इसी बीच वीरवार को भी पंजाब के तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे पारा अब सामान्य से 2.9 डिग्री ऊपर हो गया है। सबसे अधिक 43.5 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य से 1.9 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेंगे माैसम का मिजाज मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से दोबारा मौसम के मिजाज बिगड़ेंगे। 19 मई से तीन दिनों के लिए पंजाब में कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश पड़ने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आने से गरमी से राहत मिल सकती है। वीरवार को अमृतसर का अधिकतम पारा 41.2 डिग्री, लुधियाना का 41.8 डिग्री, पटियाला का 41.4 डिग्री, पठानकोट का 39.1 डिग्री, फाजिल्का का 43.1 डिग्री, फिरोजपुर का 40.9 डिग्री और जालंधर का 40.0 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में सबसे कम 21.8 डिग्री का न्यूनतम पारा होशियारपुर का दर्ज हुआ। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 24.8 डिग्री, लुधियाना का 25.0 डिग्री, पटियाला का 25.0 डिग्री, पठानकोट का 22.5 डिग्री, बठिंडा का 23.6 डिग्री व जालंधर का 23.5 डिग्री दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 09:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में आज से हीट वेव का अलर्ट: बठिंडा का पारा 43.5 डिग्री पहुंचा, 19 मई से मिल सकती है राहत #CityStates #Chandigarh-punjab #Patiala #HeatWaveInPunjab #PunjabWeather #SubahSamachar