तपने लगा पंजाब: पारा सामान्य से 2.3 डिग्री ऊपर पहुंचा, 42.5 डिग्री के साथ बठिंडा सबसे गर्म
पंजाब तपने लगा है। रविवार को सूबे के तापमान में 0.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे अब यह सामान्य से 2.3 डिग्री ऊपर हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। सबसे अधिक 42.5 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज हुआ। पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 1.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे अब यह सामान्य से 5.9 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। सबसे कम 21.8 डिग्री का न्यूनतम पारा रूपनगर का दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री, लुधियाना का 37.6 डिग्री, पटियाला का 37.8 डिग्री, पठानकोट का 37.4 डिग्री, फरीदकोट का 40.2 डिग्री, फिरोजपुर का 39.0 डिग्री, जालंधर का 37.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अमृतसर का न्यूनतम पारा 25.8 डिग्री, लुधियाना का 22.8 डिग्री, पटियाला का 25.1 डिग्री, पठानकोट का 25.1 डिग्री, बठिंडा का 26.1 डिग्री, फरीदकोट का 26.0 डिग्री, फिरोजपुर का 23.6 डिग्री व जालंधर का 26.9 डिग्री दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 08:22 IST
तपने लगा पंजाब: पारा सामान्य से 2.3 डिग्री ऊपर पहुंचा, 42.5 डिग्री के साथ बठिंडा सबसे गर्म #CityStates #Chandigarh-punjab #Patiala #HeatWaveInPunjab #PunjabHeat #PunjabWeather #SubahSamachar