UP Weather: गर्मी अभी तो सताएगी... दो दिनों तक रहेगी राहत, फिर बढ़ेगा तापमान; जानें कैसा रहेगा मौसम
आगरा में प्रचंड गर्मी से परेशान शहरवासियों के लिए बुधवार को आई आंधी-बारिश ने तापमान गिरने से राहत दिलाई है। 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आई आंधी-बारिश ने काफी नुकसान किया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने दो दिन तक राहत रहने और फिर तापमान बढ़ने का अंदेशा जताया है। आंधी, बारिश के चलते बृहस्पतिवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.8 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 21.1 रहा जो सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। पिछले 24 घंटों में 7.8 एमएम बारिश हो चुकी है और रात 8 बजे आर्द्रता का स्तर 72 प्रतिशत तक रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:46 IST
UP Weather: गर्मी अभी तो सताएगी... दो दिनों तक रहेगी राहत, फिर बढ़ेगा तापमान; जानें कैसा रहेगा मौसम #CityStates #Agra #UttarPradesh #WeatherForecastToday #AgraWeatherForecast #AgraWeather #AgraWeatherReport #AgraMausam #AgraAajKaMausam #WeatherNewsToday #WeatherNews #MausamToday #आगरा #SubahSamachar