UP: तीन शहरों में पडे़गी भीषण गर्मी, धूप से बचने के लिए रेड लाइट पर लगेगी ग्रीन नेट, हीटवेव एक्शन प्लान लाॅन्च

मार्च में ही पारा 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अप्रैल और मई के बाद जून में यह 45 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। लू के थपेड़ों और सूरज की तपिश से हर कोई बेहाल रहता है। हीट वेव के कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो जाती है। इसको कम करने के लिए सरकार ने तीन जिलों आगरा, लखनऊ और झांसी में हीटवेव एक्शन प्लान लाॅन्च किया है। ये भी पढ़ें -UP:10 हजार रुपये में तमंचा और 40 हजार में पिस्टलइंस्टाग्राम पर सजाई दुकान, छह सप्लायर गिरफ्तार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 09:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: तीन शहरों में पडे़गी भीषण गर्मी, धूप से बचने के लिए रेड लाइट पर लगेगी ग्रीन नेट, हीटवेव एक्शन प्लान लाॅन्च #CityStates #Agra #UttarPradesh #NagarNigamAgra #GreenNetInstalledOnRedLight #WeatherForecastToday #AgraWeatherForecast #AgraWeather #AgraWeatherReport #AgraMausam #SubahSamachar