Chamba News: चुराह में बादल फटने से भारी तबाही, पुलियां और घराट बहे

चंबा। उपमंडल चुराह की सतनाला पहाड़ी पर बादल फट गया। इससे बैरागढ़-देवीकोठी-टेपा मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के बाद आए सैलाब कारण बैरागढ़, देवीकोठी और टेपा को जोड़ने वाला सतनाला पुल सहित पांच पुलियां, चार घराट, दुकानें और और वाहन बह गए है। वहीं, किसानों की मक्की की फसल भी पूरी तरह से तबाह हो गई है।ग्रामीणों के अनुसार बादल फटने के कारण नाले का पानी इतनी तेजी से बहा कि इसने सतनाला पुल और आसपास की चार से पांच अन्य पुलियों, घराट और दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। मलबा तरवाई पुल तक पहुंचते-पहुंचते और भी तबाही मचा चुका था। इससे टेपा और देवीकोठी पंचायतों का संपर्क पूरी तरह से अन्य क्षेत्रों से कट गया है। इस वजह से स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की ज़रूरत की सामग्री जुटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी विपन, राजीव कुमार, नरेश कुमार, योगराज, और प्रकाश ने बताया कि इस आपदा के बाद वे काफी भयभीत हैं। उनका कहना है कि भारी बारिश से उनकी मक्की की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। कई लोग सड़क पर फंसे हुए थे।ग्रामीणों का कहना है कि वे पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने तत्काल राहत अभियान चलाने की मांग की है। हालांकि इस घटना की प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चुराह में बादल फटने से भारी तबाही, पुलियां और घराट बहे #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar