दिवाली पर मुश्किल भरा सफर: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, बस अड्डों पर भी बढ़ी भीड़; त्योहार पर दिखा ये हाल

त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहे कामगारों की भीड़ के चलते रविवार को ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी का आलम दिखा। बरेली जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ रही। शहर के दोनों बस अड्डों पर भी भीड़ के चलते अव्यवस्थाएं रहीं। बस अड्डों पर जहां यात्रियों को गंतव्य की बस के लिए परेशान होना पड़ा, वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी ने घर वापसी के इंतजार को लंबा कर दिया। रेलवे की ओर से कई त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने के बावजूद भीड़ के चलते सीटें कम पड़ गई हैं। रविवार को बरेली जंक्शन होकर गुजरने वाली अमृतसर एक्सप्रेस, जम्मूतवी, जनता एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस व पदमावत एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। आरक्षित बोगियों का हाल जनरल जैसा था। इस वजह से बरेली जंक्शन से सवार होने वाले यात्रियों को परेशानी आई। ट्रेनों में सीट न मिलने पर यात्री जब सेटेलाइट व पुराना बस अड्डा पहुंचे तो गंतव्य की बस देरी से मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिवाली पर मुश्किल भरा सफर: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, बस अड्डों पर भी बढ़ी भीड़; त्योहार पर दिखा ये हाल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Diwali2025 #Train #UpRoadways #Deepawali2025 #SubahSamachar