CG Weather News: छत्तीसगढ़ में झमाझम का दौर जारी, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,यहां देखें अपने जिले का हाल
CG Weather News:छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिली है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर सहित कई इलाकों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। वहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक और वज्रपात के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मानसून द्रोणिका वर्तमान में सूरतगढ़ से होकर दीघा और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। गंगेटिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर चक्रीय चक्रवात सक्रिय है, जो 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। 25 अगस्त को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे बारिश और तेज हो सकती है। पिछले 24 घंटे पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा, जबकि बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान राज्य का सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में भारी बारिश की संभावना। यलो अलर्ट सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली और रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान। राजधानी रायपुर का मौसम राजधानी में दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। यहां का तापमान न्यूनतम 24 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 09:31 IST
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में झमाझम का दौर जारी, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,यहां देखें अपने जिले का हाल #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #ChhattisgarhNewsToday #CgWeatherUpdate #CgNews #CgWeather #RaipurNews #CgWeatherNews #RaipurWeather #CgRain #WaetherUpdateRaipur #SubahSamachar