Heavy Rain Fall Updates: इन राज्यों में होगी भारी से अति भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट!
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों के लिए देशभर में व्यापक बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। कई राज्यों में अति भारी वर्षा का अनुमान है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। IMD ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी और तटीय इलाकों में भूस्खलन, निचले क्षेत्रों में बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। वहीं राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। सोमवार 13 अगस्त को भी कई इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में 16 अगस्त तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। 13 से 15 अगस्त के बीच बारिश की रफ्तार तेज हो सकती है, जिसके साथ 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना जरूर हो गया है, लेकिन शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी सामने आई है। वहीं उत्तराखंड में 13 अगस्त को अलग-थलग स्थानों पर अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 13 से 18 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 से 14 अगस्त तक भारी वर्षा का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान में 15 से 18 अगस्त के बीच बारिश तेज हो सकती है। साथ ही, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में अगले सात दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। असम में 13 अगस्त को अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 13 अगस्त को बहुत भारी वर्षा की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 से 15 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। तेलंगाना में 13 और 14 अगस्त को अति भारी वर्षा की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 13 से 18 अगस्त तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। कर्नाटक के कई हिस्सों में 14 से 18 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 13 और 14 अगस्त को जोरदार वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, दक्षिण भारत में अगले दो दिनों के दौरान 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 05:18 IST
Heavy Rain Fall Updates: इन राज्यों में होगी भारी से अति भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट! #IndiaNews #National #MumbaiHeavyRainfallUpdate #HeavyRainfall #RajasthanHeavyRainfall #HeavyRainfallInRajasthan #RajasthanRainfallLiveUpdate #HeavyRainFalling #HeavyRain #HeavyRains #HeavyRainAlert #Rainfall #SubahSamachar