हर तरफ तबाही: हिसार में ड्रेनें और भिवानी में माइनर टूटीं, पंचकूला में पुल बहा, शिमला-कालका ट्रैक पर भूस्खलन

पहाड़ों और हरियाणा में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लगभग सभी जिलों में बारिश से जलभराव की स्थिति है। गलियां, सड़कें, जलमग्न हो गई हैं। कई जिलों में स्कूलों, अस्पतालों में पानी भर गए हैं। खेतों में फसलों डूब गई हैं। यमुनानगर में यमुना नदी के तट पर बसे गांव कैत-मंडी के खेतों से बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया। यहां से पानी अब गांव की तरफ रुख कर रहा है। सड़क पर पानी भी दो से तीन फीट तक पहुंच गया है। जैसे ही पानी सड़क पर पहुंचा तो इन गांवों की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। ऐसे में लोगों की एक से दूसरे छोर तक ले जाने के लिए गांव के लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लगा दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हर तरफ तबाही: हिसार में ड्रेनें और भिवानी में माइनर टूटीं, पंचकूला में पुल बहा, शिमला-कालका ट्रैक पर भूस्खलन #CityStates #Chandigarh-haryana #HeavyRain #SubahSamachar