Aligarh Weather: सुबह तड़के से तेज बारिश, खुली नगर निगम की पोल, सड़क-घरों में पानी, बंबा कटा

अलीगढ़ में आज सुबह तड़के चार बजे से समाचार लिखे जाने तक तेज बारिश जारी है। तेज बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के पानी ने सड़कों को ढक लिया है और घरों में अंदर तक घुस गया है। क्वार्सी बाईपास का बंबा ओवर फ्लो होकर कट गया है और पानी मोहल्ले की गलियों में बह रहा है। जनता अलीगढ़ नगर निगम को असफल करार दे रहा है। बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को शहर में तड़के सुबह चार बजे तेज बारिश शुरू हुई। लगभग चार घंटे यानी सुबह आठ बजे तक बारिश लगातार जारी रही। बारिश के पानी ने शहर के कॉलोनियों की सड़कों को ढक लिया। नालियां और सड़क पानी से एक हो गईं। सरोज नगर, संजय कॉलोनी, गोविंद नगर आदि कॉलोनियों में तेज बारिश ने अलीगढ़ नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। बारिश का पानी सड़कों पर ही नहीं, घरों के अंदर तक घुस गया है। जहां एक ओर घरों में पानी से बच्चे खुश नजर आ रहे हैं, पर घर के बड़े सदस्य परेशानी से जूझ रहे हैं। बारिश में शहर की सड़कें तालाब बन गईं। तेज बारिश ने शहर की प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी भर दिया। गूलर रोड, सुदामापुरी, गुरुद्वारा रोड, विष्णपुरी, बन्नादेवी जीटी रोड, खैर रोड, भुजपुरा रोड, महेंद्र नगर, आगरा रोड, अचल ताल, रामघाट रोड शहर से लेकर अतरौली की ओर जगह-जगह पानी भर गया। पुराने शहर के रसलगंज और आमिर निशा में नालियां जाम होने के कारण गलियों में पानी भर गया। सुरेंद्र नगर में एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, विद्यानगर में सांसद सतीश गौतम, महापौर प्रशांत सिंघल के आवास के समीप, रघुवीरपुरी पुलिस चौकी के पास, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर जलभराव की स्थिति रहीं। पूर्व मंत्री ख्वाजा हलीम के घर के बाहर सड़क जलमग्न हो गई। वीआईपी क्षेत्र स्वर्ण जयंती नगर, दीवानी कचहरी में भी जलभराव रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh Weather: सुबह तड़के से तेज बारिश, खुली नगर निगम की पोल, सड़क-घरों में पानी, बंबा कटा #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhWeather #AligarhNews #HeavyRainInAligarh #AliagrhMeinBarish #WaterLogging #JalBharavKiSamasya #AligarhNagarNigam #SubahSamachar