Rain: चंडीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में तेज बरसात, सुखना में जलस्तर बढ़ा; दो फ्लड गेट खोले गए
चंडीगढ़ समेत पूरे ट्राइसिटी में सोमवार सुबह से तेज बरसात हो रही है। बरसात के चलते सड़कों पर पानी जमा है। मौसम विभाग ने चंडीगढ़ समेत पंजाब में अगले 36 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। चंडीगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से सुखना का जलस्तर एक बार फिर से 1163 फीट पर पहुंच गया। यह स्तर खतरे के करीब माना जाता है। इस वजह से सोमवार सुबह सुखना लेक के दो फ्लड गेट तीन इंच खोले गए हैं और पानी छोड़ा जा रहा है, ताकि सुखना लेक के अंदर जलस्तर को खतरे के निशान से नीचे रखा जा सके। सुबह बरसात के कारण स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 09:33 IST
Rain: चंडीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में तेज बरसात, सुखना में जलस्तर बढ़ा; दो फ्लड गेट खोले गए #CityStates #Chandigarh #Chandigarh-punjab #Mohali #Panchkula #RainInChandigarh #PanchkulaMausam #MohaliWeather #SubahSamachar