Himachal Rain : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, पांच की मौत; इन जिलों में बुधवार को भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-भूस्खलन से पांच और लोगों की मौत हो गई। कसौली, कुल्लू, ओच्छघाट और चिड़गांव में लोगों की जान गई है। तीन बच्चों व बुजुर्ग सहित छह लोग घायल हुए हैं। मंडी के पड्डल में भूस्खलन होने से लोगों ने घरों से भागकर बचाई जान बचाई। पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया गया है। अभी जगह-जगह 2000 वाहन फंसे हैं। कुल्लू में बारिश से जनजीवन थम गया है। लाहौल की चोटियों पर बर्फबारी हुई है। बारिश-भूस्खलन से चार नेशनल हाईवे कुल्लू-मनाली, भरमौर-पठानकोट, रोहडू-पांवटा, आनी- कुल्लू समेत प्रदेश भर में 1334 सड़कें बंद हो गई हैं। 2180 बिजली ट्रांसफार्मर और 777 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रहीं हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Rain : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, पांच की मौत; इन जिलों में बुधवार को भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kangra #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #SubahSamachar