कर्णप्रयाग में बारिश से आफत: बाजार में भूधंसाव से दुकानें क्षतिग्रस्त, मलबे में फंसी कार, नैनीताल हाईवे बंद
उत्तराखंड में बारिश का दौर थम ही नहीं रहा।शनिवार देर रात हुई बारिश के चलते कर्णप्रयाग मे जगह-जगह की भूसखलन की घटनाएंसामने आई हैं। बारिश के चलते कर्णप्रयाग अपर बाजार में भारी मलबा आने से नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवेबंद हो गया है। वहीं,आईटीआई एप्रोच मार्ग भी मलबा और पेड़ आने से बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार, अपर बाजार रोड पर कई जगह भूस्खलन से मलबा आ गया है। नारायणबगड़ बसस्टैंडमुख्य बाजार में भू धंसाव के चलते दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बाजार के पास हाईवे भीधंसने लगा है। कर्णप्रयागगोचर के कमेड़ामें पहाड़ी से मलबा आने से रास्ता बंद है।तहसील जिलासू के राप्रवि सेमी गवाड़ के पास भीभारी भूस्खलन हुआ है।क़ृषि भूमि बर्बाद होगई है। Chamoli:मलारी हाईवे पर तमक नाला में बाढ़ आने से मोटर पुल बहा, चीन सीमा से कटा नीती घाटी का संपर्क
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 09:50 IST
कर्णप्रयाग में बारिश से आफत: बाजार में भूधंसाव से दुकानें क्षतिग्रस्त, मलबे में फंसी कार, नैनीताल हाईवे बंद #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #HeavyRainfall #KarnaprayagRainfall #Landslide #ShopsDamagedInMarket #CarStuckInDebris #UttarakhandNews #SubahSamachar