Weather Today: बरेली में सितंबर के पहले ही दिन 125 मिमी बारिश, सड़कों पर सैलाब जैसे हालात; देखें तस्वीरें
बरेली में अगस्त महीने में झमाझम बारिश ने चार साल बाद नया रिकॉर्ड बनाया। 385 मिमी बारिश से शहरवासी तरबतर हुए। मौसम विभाग ने सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। मानसून की सक्रियता से सितंबर के पहले ही दिन 125 मिमी बारिश दर्ज की गई। आधी रात से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। सोमवार को सुबह 11 बजे तक बारिश का क्रम नहीं थमा। सुबह शहर की सड़कों पर सैलाब जैसे हालात नजर आए। बारिश के कारण डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:24 IST
Weather Today: बरेली में सितंबर के पहले ही दिन 125 मिमी बारिश, सड़कों पर सैलाब जैसे हालात; देखें तस्वीरें #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #Rain #ImdWeather #BareillyWeather #SubahSamachar