Dausa Weather Today: बारिश से हर तरफ पानी ही पानी, सड़कें लबालब, गांव का संपर्क टूटा, छत पर फंसे लोग, तस्वीरें
दौसा जिले में शनिवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश आज भी रुक-रुककर जारी रही। रात में हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई। गांवों में मकानों पर लगे टीन-टप्पर और छप्परपोश छतें गिर गईं, कई कच्ची और पक्की दीवारें भी ढह गईं। जिला मुख्यालय समेत कालाखों में मकानों में तीन फीट से अधिक पानी भर गया, जिससे लोग घरों की छतों पर जाकर बैठ गए। सराय शेखपुरा डामरीकरण मार्ग पानी के कटाव से टूट गया, जिससे आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के गांवों और ढाणियों का आवागमन बाधित हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 18:01 IST
Dausa Weather Today: बारिश से हर तरफ पानी ही पानी, सड़कें लबालब, गांव का संपर्क टूटा, छत पर फंसे लोग, तस्वीरें #CityStates #Dausa #MadhyaPradesh #MpNews #DausaNews #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar