Vietnam: वियतनाम में कुदरत का कहर, बाढ़-भूस्खलन से अब तक 41 की मौत, लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी
वियतनाम में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ और लैंडस्लाइड से अब तक 41 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश की वजह से पूरे सेंट्रल वियतनाम में भयंकर बाढ़ और लैंडस्लाइड हुए हैं, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई है। बचाव दल अभी भी प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं और डूबे हुए घरों की छतों पर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों में इलाके के कई हिस्सों में बारिश 150 सेमी से अथिक हो गई है। वियतनाम के पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि छह प्रांतों में मौतें दर्ज की गईं, और नौ लापता लोगों की तलाश जारी है। वहीं 52,000 से अधिक घर पानी में डूब गए हैं, जिससे लगभग 62,000 लोगों को घर खाली करने पड़े हैं। लैंडस्लाइड की वजह से कई खास सड़कें बंद हो गई हैं, और लगभग दस लाख घरों में बिजली नहीं है। रिपोर्ट में देश के नेशनल सेंटर फॉर हाइड्रो-मेटियोरोलॉजिकल फोरकास्टिंग की चेतावनी का हवाला दिया गया है कि ह्यू शहर से लेकर डाक लाक प्रांत तक के तटीय इलाकों में पानी का लेवल 0.3 से 0.6 मीटर तक बढ़ने की उम्मीद है। 7 नवंबर को सुबह 1 बजे (लोकल टाइम) तक टाइफून के क्वांग न्गाई से लेकर डाक लाक तक के तटीय इलाकों में वियतनाम में लैंडफॉल करने का अनुमान है, जिसमें लेवल 12 से लेवल 15 तक की हवाएं चलेंगी, और यह लगभग 25 किमी/प्रति घंटा की स्पीड से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा। 🇻🇳 Torrential rains have triggered severe flooding in central Vietnam, leaving at least 40 people deadThe districts of Dien Khanh, Nha Trang, and Khanh Vinh remain submerged. Local authorities have requested military assistance, deploying more than 400 soldiers to help manage… pic.twitter.com/9qZelBhruymdash; Visegraacute;d 24 (@visegrad24) November 20, 2025 वियतनाम के मौसम विभाग ने कहा कि सेंट्रल तटीय क्षेत्र, सेंट्रल हाइलैंड्स और दक्षिणी क्षेत्र सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है, जिससे छोटी नदियों और नालों में अचानक बाढ़ आ सकती है, ढलानों पर लैंडस्लाइड हो सकता है, और निचले, शहरी और इंडस्ट्रियल इलाकों में बाढ़ आ सकती है। ये भी पढ़ें:भारत में जलवायु संकट का बढ़ता डर: 2025 के 99% दिन आपदाओं से प्रभावित, चार वर्षों में 400 फीसदी फसल को नुकसान इस बीच फिलीपींस में, सेबू इलाका उन इलाकों में से एक है जहां टाइफून कालमेगी का सबसे अधिक असर हुआ है, जहां 114 कन्फर्म मौतों में से 71 मौतें इसी इलाके में हुईं और कई कस्बों और शहरों में बड़े पैमाने पर बाढ़ और लैंडस्लाइड की खबरें हैं। सेबू इलाका अभी भी 30 सितंबर को आए 6.9 मैग्नीट्यूड के भूकंप से उबर रहा है, जिससे हज़ारों लोग बेघर हो गए थे और कम से कम 79 लोगों की मौत हो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:37 IST
Vietnam: वियतनाम में कुदरत का कहर, बाढ़-भूस्खलन से अब तक 41 की मौत, लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी #World #International #VietnamFlooding #TyphoonKalmaegi #HanoiRains #CentralVietnam #Landslides #VietnamFatalities #VietnamEvacuation #VietnamEnvironmentMinistry #HeavyRainfallInVietnam #SevereFloodInVietnam #SubahSamachar
