Bhilwara News: मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में तीन-चार फीट तक भरा पानी, मकानों-दुकानों में भी घुसा
भीलवाड़ा में शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने देखते ही देखते शहर की रफ्तार थाम दी। करीब तीन घंटे तक लगातार हुई तेज बारिश ने निचले इलाकों को पूरी तरह जलमग्न कर दिया। हालात ऐसे बने कि कई जगह तीन से चार फीट तक पानी भर गया। कार और बाइक तक पानी में डूब गईं, जबकि कई मकानों और दुकानों में भी पानी घुस गया। सितंबर माह में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा मेडिसिटी परिसर में होनी है। कथा स्थल पर तैयारियां चल रही थीं, लेकिन भारी बारिश से यहां भी जलभराव हो गया। 9 से 15 सितंबर तक होने वाले आयोजन की व्यवस्थाएं फिलहाल बारिश से प्रभावित हो गईं।बारिश शुरू होते ही शहर के बड़ा मंदिर, बहाला, गुलमंडी, बस स्टैंड, हरी सेवा धर्मशाला, शास्त्री नगर समेत कई इलाकों में पानी भरने लगा। चित्तौड़ रोड पर रामधाम अंडरब्रिज में पानी इतना भर गया कि एक बाइक बह गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इसी तरह काशीपुरी अंडरब्रिज में सात से आठ फीट तक पानी भर जाने से लोगों का निकलना पूरी तरह बंद हो गया। कई लोगों की गाड़ियां बीच पानी में बंद हो गईं और उन्हें धक्का लगाकर निकालना पड़ा। विजयसिंह पथिक नगर में कई मकानों में पानी घुसा, लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए। कंचन विहार में सड़कों पर दो-दो फीट पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही ठप हो गई। मुख्य बाजार क्षेत्र में दुकानों में पानी घुसने से व्यापार प्रभावित हुआ और मंडी में रखा माल खराब हो गया। सांगानेर रोड व पथिक नगर रोड पर यातायात पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया, वाहन बंद पड़े रहे। सुबह बारिश शुरू होते ही कई अभिभावकों ने स्कूलों में छुट्टी की मांग की, लेकिन अचानक बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्कूलों के भीतर ही रोकने के निर्देश दिए। अभिभावक बच्चों को लेने पहुंचे तो बाहर जाम की स्थिति बन गई। कई जगह बच्चे भीगते रहे और घंटों इंतजार करना पड़ा। ये भी पढ़ें:मौत का लाइव वीडियो!:जोधपुर-इंदौर बस में आया हार्ट अटैक, चंद मिनट में चालक की मौत; सीसीटीवी में कैद हुई घटना जिला कलेक्टर कार्यालय पर आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिसकर्मी निचले इलाकों में गश्त कर रहे हैं। नगर निगम की टीमें नालों और मुख्य मार्गों पर जल निकासी में जुटी हुई हैं। वहीं, सिविल डिफेंस की टीम भी सड़कों पर उतरी और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद कर रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। ये भी पढ़ें:SI भर्ती रद्द,पहली बार बोले सीएम शर्मा, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री के PSO तक पहुंचा मामला, 'मगरमच्छ' पकड़े जाएंगे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 16:10 IST
Bhilwara News: मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में तीन-चार फीट तक भरा पानी, मकानों-दुकानों में भी घुसा #CityStates #Bhilwara #Rajasthan #HeavyRainsBhilwara #RajasthanNews #RajasthanWeather #SubahSamachar