Meerut News: बस स्टैंड चौराहे पर भारी जाम, लोगों को आवागमन में हुई परेशानी

संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। कस्बा चौकी बस स्टैंड चौराहे पर शुक्रवार दोपहर को ट्रैफिक जाम हो गया। इससे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। भाई दूज के दिन और उसके अगले दिन सरधना-बिनौली रोड पर वाहनों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई। दोपहिया वाहन चालकों की तेजी और जल्दी गंतव्य तक पहुंचने की होड़ के कारण बस स्टैंड चौराहे पर जाम लग गया। कुछ चालकों में मामूली कहासुनी और धक्का-मुक्की की घटनाएं भी हुईं। जाम के कारण कई लोगों ने अपने वाहनों को गली-मोहल्लों से निकालकर अलग मार्ग अपनाया। कुछ लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर बढ़े। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत की। पुलिस ने आवश्यकतानुसार वाहनों को रास्ते पर व्यवस्थित किया और लोगों को सुरक्षित मार्ग दिखाया।स्थानीय लोग भी इस जाम से परेशान दिखे और उन्होंने प्रशासन से अतिरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था, संकेतक और रैफरल मार्ग बनाने की मांग की। पुलिस ने कहा कि भविष्य में ऐसे अवसरों पर अतिरिक्त ट्रैफिक नियंत्रण और मार्गदर्शन किया जाएगा ताकि आम जनता को आवागमन में कोई दिक्कत न हो। वहीं, व्यापार मंडल के पदाधिकारी सोमवार को जाम की समस्या को लेकर एसएसपी से मिलेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: बस स्टैंड चौराहे पर भारी जाम, लोगों को आवागमन में हुई परेशानी #HeavyTrafficJamAtTheBusStandIntersection #PeopleFacedProblemsInCommuting. #SubahSamachar