UP: आगरा-दिल्ली हाईवे पर रूट डायवर्जन, भारी वाहनों की नहीं होगी एंट्री; इस मार्ग से जा सकेंगे
सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बुधवार को शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाया जाएगा। सिकंदरा स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल में प्रकाश पर्व पर विशेष आयोजन होंगे। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। आतिशबाजी और लंगर के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। गुरुद्वारे में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए हाईवे पर बुधवार को भारी वाहन नहीं चलेंगे। सुबह 10 बजे से ही रूट डायवर्जन कर वाहनों को बदले मार्ग से गुजारा जाएगा। मथुरा और फिरोजाबाद की ओर से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। यातायात पुलिस अलग-अलग पाॅइंट पर तैनात रहेगी। हर साल प्रकाश पर्व भव्य आयोजन किया जाता है। बुधवार को श्रद्धालु सुबह से शाम तक गुरुद्वारों में जाकर गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करेंगे। माईथान गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार में लुधियाना के भाई बलकार सिंह का जत्था आएगा। वहीं शाम को सात से रात नाै बजे तक गुरुद्वारा गुरु का ताल और सदर गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार होगा। दिनभर अलग-अलग आयोजन का दाैर चलेगा। इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। रात तकरीबन 9:30 बजे गुरुद्वारा गुरु का ताल में आतिशबाजी होगी। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में आयोजन रहेगा। इस अवसर पर 30 से 35 हजार श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसको देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। हाईवे पर भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा छोटे वाहनों को रोक-रोककर निकाला जाएगा। पुलिस गुरुद्वारे के बाहर यातायात व्यवस्था की ड्यूटी में रहेगी। गुरुद्वारा के अंदर सेवादार रहते हैं। वहीं गुरुद्वारा परिसर में ही पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 07:00 IST
UP: आगरा-दिल्ली हाईवे पर रूट डायवर्जन, भारी वाहनों की नहीं होगी एंट्री; इस मार्ग से जा सकेंगे #CityStates #Agra #UttarPradesh #GuruNanakJayanti #AgraHighway #TrafficDiversion #HeavyVehiclesBan #GurudwaraGuruKaTal #SikhFestival #Devotees #Celebration #Fireworks #SecurityArrangements #SubahSamachar
