Ambedkar Nagar News: अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को किया डायवर्ट

अंबेडकरनगर। अयोध्या में रामनवमी के पर्व को देखते हुए शनिवार की रात से ही भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इसके लिए अहिरौली के यादवनगर और भीटी के चनहा चौराहे से ट्रक, बस और अन्य भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इन वाहनों को सुल्तानपुर, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे समेत अन्य मार्गों से लखनऊ के लिए रवाना किया गया। एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि छोटे वाहनों को अयोध्या भेजा गया, जबकि भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी रही। इन्हें अन्य मार्गों से रवाना किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को किया डायवर्ट #HeavyVehiclesGoingToAyodhyaWereDiverted #SubahSamachar