Helen Birthday: अभिनेत्री हेलेन का जन्मदिन मनाने एकजुट हुआ खान परिवार, रेखा-आशा पारेख समेत पहुंचे कई सितारे
सलमान खान के परिवार में एक बार फिर खुशियों का दिन लौट चुका है। उनकी दूसरी मां हेलेन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में पूरा खान परिवार एक बार फिर खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक साथ आया। हेलेन के जन्मदिन को खास मनाने के लिए कई सितारे पहुंचे हैं। एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी हेलेन के इस खान दिन को और खास बनाने के लिए पहुंची हैं। इसके अलावा सलमान की मां सलमा खान को भी यहां देखा गया। रेखा-आशा पारेश आए नजर अपनी सहेली हेलेन के जन्मदिन के मौके पर एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा और दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख भी इस पार्टी का हिस्सा बने। रेखा यहां पैपराजी के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आईं। View this post on Instagram A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus) View this post on Instagram A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla) बर्थडे गर्ल हेलेन दिखीं खुश सबसे पहले आपको दिखाते हैं बर्थडे गर्ल हेलेन, जो यहां गाड़ी से उतरते ही काफी खुश लग रही थीं। अभिनेत्री के जन्मदिन के लिए कई सेलेब्स पार्टी में पहुंचे हैं। View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) पत्नी का जन्मदिन मनाने पहुंचे सलीम खान हेलेन के जन्मदिन को खास बनाने के लिए लेखक और सलमान खान के पिता सलीम खान भी नजर आए। View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) सलम खान भी पार्टी में पहुंचीं सलमान खान की मां सलमा खान भी अलग से इस पार्टी में पहुंचीं। सलमा का पार्टी में पहुंचना ये साफ दिखाता है कि उनके और हेलेन के बीच कितना प्यार है। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 16:21 IST
Helen Birthday: अभिनेत्री हेलेन का जन्मदिन मनाने एकजुट हुआ खान परिवार, रेखा-आशा पारेख समेत पहुंचे कई सितारे #Bollywood #Entertainment #National #HelenBirthdayCelebration #HelenBirthdayParty #SalmanKhanFamilyCelebration #SalmanKhanNews #HelenSalmanFamily #RekhaHelenBirthday #RekhaAtHelenBirthday #SubahSamachar
