Kangra News: बड़ा भंगाल के लिए राहत सामग्री के साथ धर्मशाला से उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर

बैजनाथ (कांगड़ा)। जिला की दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में राहत कार्यों के लिए आगामी एक-दो दिन में हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जाएंगी। मौसम के अनुकूल होने पर धर्मशाला से हेलीकॉप्टर बड़ा भंगाल के लिए राहत सामग्री के साथ रवाना होगा। इसमें आवश्यक दवाएं, पुल बनाने के काम आने वाली वायर और राशन किट शामिल रहेंगी। बड़ा भंगाल में हेलीपैड के साथ के सरकारी भवन रावी नदी के तेज बहाव में बह गए हैं। विधायक किशोरी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बड़ा भंगाल में हुए नुकसान और आगे की जाने वाली सहायता को लेकर विचार-विमर्श हुआ है। मुख्यमंत्री ने हरसंभव मदद करने को कहा है। एसडीएम संकल्प गौतम ने बताया कि पिछले दिनों से बड़ा भंगाल में बारिश की रफ्तार थमी है और अब हालात सामान्य हैं तथा आवश्यक राहत सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बड़ा भंगाल के लिए राहत सामग्री के साथ धर्मशाला से उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar