Balrampur News: सड़क हादसे में हेलमेट टूटा, युवक की मौत
बलरामपुर/गौरा चौराहा। सड़क हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। गौरा-तुलसीपुर मार्ग पर सोमवार काे बल्दीडीह मोड़ के पास हादसा हुआ है। हादसे के समय युवक का हेलमेट टूट गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। युवक की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।गौरा चौराहा थाना के दर्जिनिया चौबेपुर निवासी पंकज त्रिपाठी (25) अपनी बाइक से सोमवार सुबह तुलसीपुर जा रहे थे। गौरा-तुलसीपुर मार्ग पर कैलाशगढ़ के पास बल्दीडीह मोड़ पर अज्ञात वाहन ने टक्कर हो गई। वह बेहोश होकर गिर गए। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जानकारी मिलते ही तुरंत टीम घटनास्थल पर पहुंची। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया। सीएचसी पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक ने बाइक चलाते समय हेलमेट पहन रखा था, लेकिन हादसे के समय हेलमेट टूट गया था। इसी के चलते सिर में गंभीर चोट लग गई। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के मां-बाप लखनऊ में रहते हैं। चाचा ने उन्हें सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 21:21 IST
Balrampur News: सड़क हादसे में हेलमेट टूटा, युवक की मौत #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar