इराक में फंसे चार पंजाबी युवाओं की सुरक्षित वापसी के लिए सहायता की : संजीव अरोड़ा
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब सरकार ने इराक में फंसे चार पंजाबी युवाओं की सुरक्षित वापसी के लिए सहायता की है। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला तब आया, जब होशियारपुर जिले के चार पंजाबी युवाओं ने उनसे व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से संपर्क किया। ये युवक करीब छह महीने से इराक में फंसे थे। उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा था और उन्होंने अपनी सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए भारत लौटने की इच्छा प्रकट की थी। अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन युवाओं की सहायता करने का फैसला लिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और इराक स्थित भारतीय दूतावास से आग्रह किया कि इन चारों भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। ये चारों भारतीय नागरिक गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, सुरजीत सिंह और अमरजीत सिंह वीरवार को इराक से भारत लौट रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 20:51 IST
इराक में फंसे चार पंजाबी युवाओं की सुरक्षित वापसी के लिए सहायता की : संजीव अरोड़ा #HelpedInSafeReturnOfFourPunjabiYouthsTrappedInIraq:SanjeevArora #SubahSamachar