Meerut News: जैना ज्वेलर्स शोरूम का हेमा मालिनी ने किया उद्घाटन

मेरठ। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में सोमवार को जैना ज्वेलर्स के नए शोरूम का अभिनेत्री व मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद के साथ फोटो व सेल्फी लेने के लिए लोग उमड़ गए। भीड़ को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए।एमडी अतुल जैन, रोहित जैन, अंकुर जैन, वरूण जैन व वर्धमान जैन ने बताया कि जैना ज्वेलर्स की शुरुआत 100 वर्ष पूर्व हुई थी। सोमवार को तीसरे शोरूम उद्घाटन किया है। इस दौरान सबसे पहले भगवान श्रीगणेश की आरती की गई। इसके बाद सांसद ने शोरूम को उद्धाटन किया। हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2008 में भी जैना ज्वेलर्स के आबूलेन स्थित शोरूम का भी उद्घाटन किया था। सांसद ने जैना परिवार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मेरठ पहले से खेल नगरी के लिए जाना जाता है। अब आभूषण के क्षेत्र में भी देशभर में मेरठ नाम कर रहा है। निदेशक अंकुर जैन ने बताया कि यहां पारंपरिक विवाह समारोह से जुड़े आभूषण के साथ कई प्रकार की रेंज के आभूषण तैयार किए जाते हैं। इस दौरान मुकेश जैन, प्रदीप जैन, विजय आनंद, वंश जैन आदि मौजूद रहे।----मिमिक्री आर्टिस अनिल शर्मा ने की सांसद से मुलाकातसंवाद मेरठ। मिमिक्री आर्टिस अनिल शर्मा ने सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात की। अनिल शर्मा को जूनियर धर्मेंद्र के नाम से जाना जाता है। अनिल ने सांसद के सामने अभिनेता धर्मेंद्र की मिमिक्री की। इसके बाद सांसद ने कलाकार के पैर में लगी चोट के बारे में जानकारी की। अनिल ने सांसद को मेरठ की प्रसिद्ध नमकीन भेंट की। सांसद ने आगामी आठ दिसंबर को धर्मेंद्र के जन्मदिन के लिए अनिल को आमंत्रित किया। सांसद ने मेरठ वासियों को नवरात्रि व दीवाली की शुभकामनाएं दीं। मेरठ..कंवलजीत..सेन्ट्रल मार्किट स्थित जैना ज्वेलर्स का उद्घाटन करने आई अभिनेत्री हेमामालिनी. मेरठ..कंवलजीत..सेन्ट्रल मार्किट स्थित जैना ज्वेलर्स का उद्घाटन करने आई अभिनेत्री हेमामालिनी. मेरठ..कंवलजीत..सेन्ट्रल मार्किट स्थित जैना ज्वेलर्स का उद्घाटन करने आई अभिनेत्री हेमामालिनी.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जैना ज्वेलर्स शोरूम का हेमा मालिनी ने किया उद्घाटन #HemaMaliniInauguratedJainaJewellersShowroom #SubahSamachar