जब धर्मेंद्र ने शाहरुख को देखा तो, बोले- इस लड़के को… ; हेमा मालिनी ने सुनाया किंग खान से जुड़ा किस्सा

बॉलीवुड के बादशाह, किंग खान और रोमांस के सम्राट जैसे उपाधियों से पहचाने जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान का आज 2 नवंबर को जन्मदिन हैं। इस अहम मौके पर सेलेब्स उनके साथ बिताए अनुभवों का याद कर रहे हैं। अब मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शाहरुख का जिक्र किया है। साथ ही उन्होंने अपने पति और अभिनेता धर्मेंद्र की प्रतिक्रिया को भी साझा किया है, जब वो पहली बार किंग खान से मिले थे। जब हेमा मालिनी ने ऑफर की थी शाहरुख को फिल्म हेमा मालिनी ने साल 1992 में आई फिल्म दिल आशना है को याद किया। इसमें एक्ट्रेस ने शाहरुख को कास्ट किया था। अभिनेत्री ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह 60 साल के हो रहे हैं, मुझे लगा था कि वह 40 के आसपास होंगे। जब मैंने उन्हें फौजी में देखा था, तभी से मुझे पता चल गया था कि वह अलग हैं। वह उस अमीर व्यक्ति के बेटे के किरदार के लिए बिल्कुल उपयुक्त थे, जिसके लिए मैं कास्टिंग कर रही थी। वह होशियार थे। मैंने अपनी बहन से उन्हें फोन करवाया और उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि यह मेरा फोन है, वह बस फोन पर हंसते रहे।" यह खबर भी पढ़ें:जवान से लेकर दिलवाले तक, ये हैं शाहरुख के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में जब धर्मेंद्र ने शाहरुख को देखा तो आगे बात करते हुए अभिनेत्री ने अपने पति धर्मेंद्र की प्रतिक्रिया बताई, जब उन्होंने शाहरुख खान को पहली बार देखा। उन्होंने कहा, "जब धरमजी ने उन्हें देखा तो उन्होंने कहा, 'इस लड़के को ज़रूर लेना।' उन्होंने उनके लिए कुछ संवाद भी लिखे। उस समय शाहरुखके बाल रूखे दिखते थे और उनका कद दूसरे हीरो से अलग था, लेकिन उनमें एक अनोखा आकर्षण था। हालांकि वह एक आकर्षक रोमांटिक हीरो के रूप में शानदार थे, लेकिन उन्होंने खलनायक की भूमिकाओं में भी कमाल दिखाया। आज, मैं यह देखकर खुश हूंकि वह एक बड़ी हस्ती बन गए हैं।" हेमा मालिनी की फिल्में हेमा मालिनी ने अपने सिनेमाई करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। इनमें 'सपनों का सौदागर', 'जॉनी मेरा नाम', 'अंदाज', 'शोले', 'सीता गीता', 'बागबान' जैसी फिल्में शामिल हैं। अभिनेत्री ने 'शोले' में बसंती की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला। एक्ट्रेस को ड्रीम गर्ल की उपाधि फैंस से मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 08:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जब धर्मेंद्र ने शाहरुख को देखा तो, बोले- इस लड़के को… ; हेमा मालिनी ने सुनाया किंग खान से जुड़ा किस्सा #Bollywood #Entertainment #National #HemaMalini #Dharmendra #ShahRukhKhan #ShahRukhKhanBirthday #SubahSamachar