Rahul Dravid: 'मैं ट्रेन में 6.5 घंटे सफर महज तीन घंटे बैटिंग के लिए नहीं करता', द्रविड़ ने क्यों कहा था ऐसा?
भारतीय क्रिकेट के पूर्व महान खिलाड़ी और मौजूदा टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ 11 जनवरी, 2023 को 50 साल के हो गए। कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने इस मौके पर द्रविड़ को बधाइयां दीं। इस मौके पर भारत के पूर्व बल्लेबाज हेमांग बदानी ने भी द्रविड़ से जुड़ी एक अनसुनी कहानी का खुलासा किया। क्रिकेट फैंस ने द्रविड़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई स्टार गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते देखा होगा, लेकिन कम ही लोग उनकी चेन्नई लीग की इस कहानी के बारे में जानते होंगे जो बदानी ने बताई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 15:54 IST
Rahul Dravid: 'मैं ट्रेन में 6.5 घंटे सफर महज तीन घंटे बैटिंग के लिए नहीं करता', द्रविड़ ने क्यों कहा था ऐसा? #CricketNews #International #Narrates #UnheardStoryOfRahulDravid #OnHisBirthday #ReadFullStory #India #RahulDravid #HemangBadani #Cricket #Sports #SubahSamachar