Jharkhand News: दिल्ली प्रवास के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लौटे, सियासी गलियारों में बढ़ी अटकलें
छह दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन बुधवार को रांची लौट आए। उनकी वापसी ने झारखंड के सियासी गलियारों में पहले से चल रही अटकलों को और तेज कर दिया है। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री वीवीआईपी गेट से बाहर निकले, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति करते हैं। मीडिया से बचते हुए वे बिना किसी बातचीत के सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए। पढे़ं:बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की चर्चा ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। नेतृत्व परिवर्तन और संभावित नए राजनीतिक समीकरण की सूचनाएं हवा में तैर रही हैं। हालांकि कांग्रेस के नेता और मंत्री इन दावों को फर्जी अफवाह बता रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का लगातार छह दिनों तक दिल्ली में रहना और लौटकर भी चुप्पी साधे रखना कई सवाल खड़े कर रहा है। बीजेपी और झामुमो-दोनों ही दलों के नेता इस मुद्दे पर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इसी बीच 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्तापक्ष के विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। अब सबकी नजर इसी बैठक पर टिकी है, जहां संभव है कि मुख्यमंत्री राजनीतिक स्थिति पर अपनी चुप्पी तोड़ें और मौजूदा हालात पर कुछ स्पष्ट बयान दें। सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बुधवार शाम खुशी का दिन रहा। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड किया, उनके लिए अच्छी खबर भी आई। कथित फर्जी जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन अवहेलना के कारण उन्हें कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने की जरूरत थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दे दी। उनके वकील दीपंकर रॉय ने अदालत में पक्ष रखा और अब सीएम को निचली अदालत में हर बार उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें सिर्फ 6 दिसंबर को ट्रायल के दौरान कोर्ट में पेश होना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:00 IST
Jharkhand News: दिल्ली प्रवास के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लौटे, सियासी गलियारों में बढ़ी अटकलें #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #SubahSamachar
