Rishikesh News: नहीं गई हेमकुंड एक्सप्रेस, इंतजार करते रहे यात्री
- लगातार चौथे दिन रद्द रही हेमकुंड एक्सप्रेस संवाद न्यूज एजेंसी ऋषिकेश। जम्मू कश्मीर के जम्मूतवी और कटरा क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से लगातार चौथे दिन हेमकुंड एक्सप्रेस 14609/14610 का संचालन रद्द किया गया। जिन यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की जानकारी नहीं मिल पा रही है वह योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। टिकट काउंटर पर पहुंचने के बाद उन्हें ट्रेन के रद्द होने की जानकारी मिल पा रही है। जम्मू संभाग में रेलवे का पुल बहने के बाद रेल यातायात बंद है। जम्मूतवी और आसपास के स्टेशनों से रेलवे की ओर से पूर्वाेत्तर क्षेत्र के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे वहां फंसे यात्री इन ट्रेनों के माध्यम से अपने घरों तक पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक हेमकुंड एक्सप्रेस एक सप्ताह तक रद्द सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:16 IST
Rishikesh News: नहीं गई हेमकुंड एक्सप्रेस, इंतजार करते रहे यात्री #HemkundExpressDidNotGo #PassengersKeptWaiting #SubahSamachar