प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: आरोपी हेमू खुद होना चाहता है हत्या में तलब, दायर की अर्जी, आज रिपोर्ट देगी पुलिस

अलीगढ़ की तालानगरी में प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की हत्या के बाद तमंचे सहित राजस्थान में सुनियोजित तरीके से जेल गया टाइगर ग्रुप सरगना हेमू चौधरी बेहद शातिर है। अब उसने खुद ही सोनू की हत्या में खुद को तलब कराने संबंधी अर्जी अदालत में दायर करा दी है। जिस पर 26 अगस्त को पुलिस रिपोर्ट दाखिल करेगी। तलबी आदेश पर 27 अगस्त को अदालत स्तर से निर्णय दिया जाएगा। 25 जुलाई को कोंडरा के शैलेंद्र उर्फ सोनू चौधरी की हत्या के बाद पुलिस ने शूटर व कुछ साजिशकर्ता जेल भेज दिए थे। मगर फरार प्रमुख साजिशकर्ता हेमू को पुलिस तलाश रही थी। तभी पता चला कि वह छह अगस्त को राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना से सुनियोजित तरीके से तमंचे सहित गिरफ्तार होकर जेल चला गया। अभी पुलिस उसे बी वारंट पर यहां तलब कराने का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में दो दिन पहले हरदुआगंज प्रभारी निरीक्षक राजस्थान की जेल में उसके बयान लेने गए। तभी उन्हें पता चला कि हेमू ने खुद को सोनू की हत्या में तलब कराने संबंधी अर्जी खुद अपनी ओर से ही दायर करा दी है। यह सुनकर वे दंग रह गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: आरोपी हेमू खुद होना चाहता है हत्या में तलब, दायर की अर्जी, आज रिपोर्ट देगी पुलिस #CityStates #Aligarh #PropertyDealerMurderCase #AligarhNews #AligarhCrimeNews #SubahSamachar