Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू की डिलीवरी, जानें रेंज-कीमत-फीचर्स
Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने नए सब-ब्रांड Vida के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री की है। उनके लाइन-अप में इस समय सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 है। अब हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 की डिलीवरी शुरू कर दी है। पहले ग्राहक ने बेंगलुरु के विट्ठल माल्या रोड स्थित कंपनी के एक्सपीरियंस स्टोर पर डिलीवरी ली है। Vida ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया, डिलीवरी बैंगलोर में शुरू हो गई है और यह जल्द ही नई दिल्ली और जयपुर में उपलब्ध होनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 13:37 IST
Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू की डिलीवरी, जानें रेंज-कीमत-फीचर्स #BikeDiary #Automobiles #National #HeroVida #ElectricScooter #SubahSamachar