Panchkula News: जमानत पर जेल से बाहर आए हत्यारोपी से हेरोइन और अवैध पिस्तौल बरामद
संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। हत्या के मामले में काफी समय तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए हत्यारोपी ने अपने साथी के साथ मिल अवैध तरीके से नशा तस्करी करनी शुरू कर दी।आरोपी अपने पास अवैध पिस्तौल भी रखने लगा ताकि दूसरे गुट के साथ उसका विवाद के चलते जरूरत पड़ने पर चला सके। दोनों आरोपी उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए जब आरोपी फोकल पाॅइंट इलाके में किसी को हेरोइन की सप्लाई देने के लिए जा रहे थे। दोनों आरोपियों से सौ ग्राम हेरोइन और 315 बोर का एक देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में फोकल पाॅइंट थाने में ताजपुर रोड की ईडब्ल्यूएस काॅलोनी निवासी विशाल और भामियां खुर्द के रहने वाले हरमिंदर सिंह के खिलाफ नशा तस्करी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने फोकल पाॅइंट इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान आरोपी वहां से गुजर रहे थे तो पुलिस पार्टी को देख आरोपी वहां से भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और उन्हें काबू कर सौ ग्राम हेरोइन के साथ देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी विशाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है और वह करीब छह महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। जिस व्यक्ति की हत्या के आरोप में विशाल जेल में था उन लोगों से लगातार धमकियां मिल रही थी। इस कारण आरोपी ने अवैध हथियार भी खरीद लिया ताकि जरूरत पड़ने पर इसे चलाया जा सके। आरोपी हर समय हथियार साथ रखता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी हरमिंदर के खिलाफ भी नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। वह भी जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। जेल से बाहर आते ही उसने विशाल से मिलकर हेरोइन तस्करी शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि वह हेरोइन कहां से लाते थे और आरोपी विशाल हथियार कहां से लाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:16 IST
Panchkula News: जमानत पर जेल से बाहर आए हत्यारोपी से हेरोइन और अवैध पिस्तौल बरामद #HeroinAndIllegalPistolRecoveredFromMurderAccusedWhoWasReleasedFromJailOnBail #SubahSamachar
