Hisar News: हेरोइन तस्करी का आरोपी दोषी करार, 5 को सुनाई जाएगी सजा
हिसार। जिला अतिरिक्त एंव न्यायाधीश अमित सहरावत की अदालत ने नशा तस्करी के एक मामले में आरोपी आदमपुर निवासी संदीप को दोषी करार दिया है। अदालत 5 जनवरी को फैसला सुनाएगी। इस संबंध में आदमपुर थाना पुलिस ने संदीप के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस की प्राथमिकी के अनुसार आदमपुर थाना के एसआई साहबराम, हवलदार राजेंद्र और सिपाही मनप्रीत गश्त पर थे। इस दौरान टीम को सूचना मिली की आदमपुर गांव का रहने वाला संदीप नशा तस्करी करता है और हिसार से नशा लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर टीम के साथ आदमपुर में कोहली मार्ग पर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। जो टीम को देखकर मुड़ गया और वापस चलने लगा। शक के आधार पर युवक संदीप की तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। संदीप के खिलाफ आदमपुर थाना पुलिस में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। उक्त मामले में आरोपी संदीप को दोषी करार दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:45 IST
Hisar News: हेरोइन तस्करी का आरोपी दोषी करार, 5 को सुनाई जाएगी सजा #Crime #Police #Judge #News #Heroin #SubahSamachar