Meerut News: कविता पाठ में हिबा रही प्रथम

मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कविता पाठ प्रतियोगिता की गई। शिवानी, सुहानी यादव, आंचल, राधिका, पलक, हिबा, राखी, माही, कुमकुम, शिखा, कशिश, तनु, तनिष्का, वंशिका और शालू ने अटल की प्रसिद्ध कविताएं कदम मिलाकर चलना होगा, हार नहीं मानूंगा, मौत से ठन गई आदि का पाठ किया। कई छात्राओं ने स्वरचित रचनाएं भी प्रस्तुत कीं। प्रथम स्थान पर हिबा, द्वितीय स्थान पर तनिष्का और तृतीय स्थान पर पलक रहीं। प्रो. पूनम सिंह के संयोजन में प्रतियोगिता हुई। सिद्धी गुप्ता ने संचालन किया। इस दौरान डॉ. कल्पना नारायण ने सहयोग दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कविता पाठ में हिबा रही प्रथम #HibaStoodFirstInPoetryRecitation #Atal #Recitation #Competition #Gayi #Palak #Hiba #Tanishka #SubahSamachar