Varanasi News: अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू, एफएसआई करेगी विसरा की जांच
सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह की मौत में उच्चस्तरीय जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने डीसीपी वरुणा को विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। फॉरेंसिक लैब से विसरा रिपोर्ट का दोबारा परीक्षण कराया जाएगा। सोमवार को परिजनों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और प्रार्थना पत्र सौंपा। पुलिस आयुक्त ने आश्वस्त किया कि प्रकरण की फिर से जांच कराई जा रही है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि विसरा रिपोर्ट में इथाइल एलकोहल या शराब के सेवन से मृत्यु को कारण बताया गया है। फॉरेंसिक लैब से दोबारा परीक्षण कराया जा रहा है। तथ्यों और गंभीरता को देख डीसीपी वरुणा को उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। शराब या अन्य वजह जैसी कोईआपराधिक संलिप्तता पाई गई तो दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 30 नवंबर 2024 की घटना के बाबत परिजनों ने थाने में शिकायत की थी। कोर्ट ने राजा आनंद ज्योति सिंह की सामान्य मौत को कारण बताते हुए एफआईआर की अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद परिजनों ने कभी उच्चाधिकारियों से संपर्क नहीं किया। इसे भी पढ़ें;UP News: पुलिस को देखते ही बदमाश ने चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में घायल होने के बाद हुआ गिरफ्तार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 20:53 IST
Varanasi News: अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू, एफएसआई करेगी विसरा की जांच #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #CrimeNews #VaranasiPolice #SubahSamachar
