Gurugram News: ब्लैक स्पॉट्स पर लगेंगी हाई मास्ट और सोलर स्ट्रीट लाइटें
डीसी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के लिए बैठक की अमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। शहर में ब्लैक स्पॉट्स पर हाई मास्ट लाइटें और सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। यह निर्णय उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक में लिया। इसमें सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय राजमार्गों और शहरी सड़कों पर कई ऐसे स्थानों की पहचान की गई है, जहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इनमें पचगांव चौक, इफ्को चौक, राजीव चौक, बिलासपुर चौक, बिनोला फ्लाईओवर, शंकर चौक, बाटिका चौक, एटलस चौक, आईएमटी मानेसर चौक, रामपुर चौक, झाड़सा अंडरपास, हीरो होंडा चौक, सिद्धेश्वर चौक, बख़्तावर चौक और सेक्टर-4/7 चौक आदि शामिल हैं। इन सभी ब्लैक स्पॉट्स और दुर्घटना संभावित स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव किया गया है, ताकि सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके।साथ ही सड़क निर्माण और रखरखाव करने वाली सभी एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन स्थानों पर जल्द से जल्द सोलर स्ट्रीट लाइट्स और यातायात संकेतक स्थापित करें। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन, एसडीएम संजीव सिंगला, एसडीएम परमजीत चहल, एसडीएम दर्शन यादव, आरटीए विभाग से मोटर व्हीकल अधिकारी हरेंद्र वीर सहित एनएचएआई, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जीएमडीए सहित राहगीरी फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।राजीव चौक का फुटपाथ कम करने का प्रस्तावराहगीरी फाउंडेशन की टीम ने राजीव चौक के फुटपाथ को कम करके सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया। इस पर डीसी ने सभी एजेंसियों को इन सुझावों के क्रियान्वयन की संभावनाएं तलाशने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एनएचएआई और आरटीए के सहयोग से भारी वाहनों की स्पीड लिमिट का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और चालान अभियान तेज़ किया गया है। राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, आईएमटी मानेसर और बिलासपुर चौक जैसे हॉटस्पॉट चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। हर स्कूल बस में सीसीटीवी, जीपीएस, इमरजेंसी डोर जैस सुविधाएं सही हालत में होबच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल बसों की जांच और सुरक्षित स्कूल जोन बनाने की पहल शुरू की गई है। सुरक्षित स्कूल वाहन नीति (एसएसवीपी) के तहत सभी एसडीएम स्कूल बसों का ऑडिट कर रहे हैं। डीसी ने बैठक में कहा कि इस अभियान से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर बस में सीसीटीवी, जीपीएस, फर्स्ट एड किट और इमरजेंसी डोर जैसी सुविधाएं सही हालत में रहें। प्रशासन का उद्देश्य है कि बच्चे स्कूल आते-जाते समय पूरी तरह सुरक्षित रहें। साथ ही, सेफ स्कूल जोन योजना में सरकारी और निजी स्कूलों के आसपास सुरक्षित क्षेत्र बनाए जा रहे हैं। इसमें ट्रैफिक पुलिस और सड़क एजेंसियों के सहयोग से सड़क पार करने की बेहतर व्यवस्था, ट्रैफिक लाइट और अन्य सुरक्षा उपाय लागू किए जा रहे हैं। कई स्कूलों को इस योजना में शामिल कर लिया गया है और आने वाले समय में इसका विस्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:55 IST
Gurugram News: ब्लैक स्पॉट्स पर लगेंगी हाई मास्ट और सोलर स्ट्रीट लाइटें #HighMastAndSolarStreetLightsWillBeInstalledAtBlackSpots #SubahSamachar