Una News: अंब में तीन जगह लगेंगे उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे
संवाद न्यूज एजेंसीअंब (ऊना)। नगर पंचायत अंब में निगरानी के लिए उच्च गुणवत्ता के तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस पर करीब छह लाख रुपये खर्चा आएगा। पुलिस की ओर से बताई गई जगहों पर ये कैमरे लगाए जाएंगे। उपमंडल मुख्यालय में हर तरह की गतिविधियों पर अब तीसरी आंख की नजर रहेगी। सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए नगर पंचायत ने कवायद शुरू की है। तीनों कैमरों को स्थापित करने का खर्च भी नगर पंचायत खुद वहन करेगी। अंब चौक पर पुलिस की तरफ से कैमरों की व्यवस्था है। बढ़ रहे यातायात और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की जरूरत पहले से महसूस की जाती रही है। यातायात पर तेजी से बढ़ रहा दबाव और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखने के लिए कैमरे कारगर साबित हो सकते हैं। सड़क दुर्घटना या किसी अन्य अपराध को लेकर भी उच्च गुणवत्ता के कैमरे सहायक साबित होंगे। पुलिस की तरफ से क्षेत्र में कुछ स्थानों पर कैमरे लगाए जाने की अनुशंसा की गई थी। इसके बाद नगर पंचायत अंब की तरफ से पुलिस अधिकारियों से जगहों की सूची मांगी गई। ऊना रोड स्थित आंबेडकर भवन, नैहरियां रोड और बस अड्डा की तरफ ये कैमरे लगाए जाएंगे। नगर पंचायत अंब की अध्यक्ष इंदू धीमान ने बताया कि पुलिस की तरफ से सुझाए गए तीन स्थानों पर कैमरा लगाने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इन कैमरों पर पूरी गतिविधियां कैमरों में कैद होगी। जरूरत पड़ने पर कैमरों की फुटेज को पुलिस इस्तेमाल कर सकेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:50 IST
Una News: अंब में तीन जगह लगेंगे उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे #CCTV #SubahSamachar