Jagdalpur Accident: तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई, एक की हुई मौत और एक घायल; परिजनों में मचा कोहराम

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक सड़क पर चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पिछले 4 दिनों में कई बड़े हादसे हुए हैं। जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि बीते चार दिनों में जहां एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, कार के अंदर से गांजा भी बरामद किया गया। वहीं, 2 दिन पहले एक खड़े ट्रक में बाइक सवार जा टकराई थी। दुधगाव के अलावा दहिकोंगा के पास भी इसी तरह हुए हादसे में युवकों की मौत हुई थी। जबकि ट्रक और टिप्पर में हुए हादसे में घायल एक चालक की भी मौत हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 08:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jagdalpur Accident: तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई, एक की हुई मौत और एक घायल; परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurLatestNews #JagdalpurHindiNews #JagdalpurNewsToday #SubahSamachar